HINDI answer of your queries




क्या WeShareSuccess को ज्वाइन करना वास्तव में फ्री है?
जी हाँ, हमारी सेवाएँ फ्री हैं, और हमेशा फ्री ही रहेंगीं. हम अपनी सहयोगी कंपनी परफेक्ट इन्टरनेट के बोनस शेयर करते है... जिसमें शामिल है, फ्री शोपिंग, बहुत ही सुरक्षित व्यक्तिगत इन्टरनेट अनुभव, फ्री इ-बुक्स, बेशकीमती उपहार, लोटरी में मुफ्त हिस्सा एवं बहुत कुछ
क्या वास्तव में, मैं यकीन करूँ, कैसे यकीन करूँ?
हाँ, क्योंकि हमें परफेक्ट इन्टरनेट का समर्थन प्राप्त है. परफेक्ट इन्टरनेट एक ऋण-मुक्त ग्लोबल कंपनी है, जो 2012 से सफलता-पूर्वक चल रही है. और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम जो WSS में हैं, वो आप ही की तरह के लोग हैं, जो आपकी एवं प्रत्येक की सफलता एवं सहायता के लिए प्रति-बद्ध हैं, हम यह जानते हैं कि उच्च-स्तर की ईमानदारी एवं सत्य-निष्ठा से सफलता प्राप्त होती है
WeShareSuccess की लौन्चिंग वास्तव में कब है?
WeShareSuccess का प्री-लॉन्च चल रहा हैं, जो 19 फ़रवरी 2015 तक है, एवं अधिकारिक रूप से 1 मार्च 2015 को लॉन्च होगा.
मैं WeShareSuccess में कैसे रजिस्टर करूँ?
किसी वर्तमान मेंबर[स्पोंसर] के आमंत्रित, लिंक की आवश्यकता होगी. इस लिंक को क्लिक करने पर WeShareSuccess का रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा. यह सुनिश्चित कीजिये कि इसमें आपका स्पोंसर वही हो, जिसने आपको आमंत्रित किया है. अपनी सभी सम्बंधित जानकारियां भर दीजिये. अब अपना इ-मेल चेक कीजिये, जिसमें वेरिफिकेशन लिंक आया होगा, उसको क्लिक कीजिये. मेंबर के फ्री शेयर ‘एक्टिवेटेड’ दिखाई देंगे, जैसे ही वो लॉग इन करेगा    
मेरे मित्र/परिवार के एक सदस्य ने साइन-अप कर लिया, पर मुझे अपने 5 शेयर बढे हुए नहीं दिखे, क्यों? इसका क्या समाधान है?
सबसे पहले आप उनको पूछें कि जब वो लॉग इन करते हैं तो उनको स्पोंसर के रूप में कौन दिख रहा है? यदि वो आप ही हैं तो “सपोर्ट” से संपर्क करके सभी जानकारियां देते हुए बताएं 5 शेयर बढे हुए नहीं दिखे. यदि स्पोंसर आप नहीं दिख रहे तो अवश्य ही उन्होंने किसी और के लिंक से साइन-अप कर लिया है.
मैं अपने शेयर्स को कैसे वेरीफाई करूँ?
अपने शेयर्स की पुष्टि करने हेतु 28 फ़रवरी 2015 को आपके पहचान के प्रूफ की ज़रूरत होगी. एक व्यक्ति केवल एक अकाउंट ही बनाये, एक से ज्यादा अकाउंट बनाने पर सभी अकाउंट रद्द कर दिए जायेंगे
मुझे अपने फ्री शेयर कब मिलेंगे?
2015 के चौथे क्वार्टर में IPO की योजना है, जब न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग होगी. IPO के तुरंत बाद ही शेयर्स डिजिटली [digitally] ट्रांसफर होंगे. अपने ही देश के स्थानीय ब्रोकर के माध्यम से या तो आप अपने शेयरों की ट्रेडिंग कर सकते हैं, या फिर उनको रखते हुए वार्षिक डिविडेंट ले सकते हैं.
मेरे फ्री शेयरों का स्टेटस [स्थिति] अभी क्या है?
रिजर्व्ड: यह नंबर आपकी 5 जनरेशन [आपके नीचे आपके 5 लेवल] में प्रत्येक मेंबर पर आधारित है, यह वो संख्या है, जिसको रिजर्व किया हुआ है, और इसको इंतजार है, उन सभी मेम्बर्स के एक्टिव होने का
एक्टिवेटेड:  यह नंबर आपकी 5 जनरेशन [आपके नीचे आपके 5 लेवल] में प्रत्येक मेंबर पर आधारित है, यह वो संख्या है, जो यह बताती है कि आपकी इस टीम में कितने लोगों ने लॉग इन करके अपना अकाउंट एक्टिव कर लिया है, उन सबसे, प्रत्येक से आपको 5 शेयर्स मिल गए है.
कनफर्म्ड: यह वो संख्या है, जो यह बताती है, कि एक्टिवेटेड में से कितने लोगों ने अपना पहचान का प्रूफ अपलोड कर दिया है, इसे कहते हैं, कन्फर्म होना
डिलीवर्ड: IPO के बाद सभी कनफर्म्ड शेयरों की डिलीवरी होगी, जिसको एक ट्रांसफर एजेंट देखेगा. इस प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए Terms & Privacy को पढ़ें.
मुझे क्या अन्य फायदे हैं?
WeShareSuccess अपने मासिक प्रॉफिट का 25% हर महीने, मार्च 2015 से IPO आने तक सभी मेम्बरों के साथ साझा करेगा. आपकी मासिक इनकम प्रत्येक मेंबर की ओफिसिअल शेयर-बुक में आये आपके कन्फर्म-शेयरों के हिसाब से बनेगी. IPO आने के बाद आपकी मासिक इनकम आपके सालाना डिविडेंट में परिवर्तित हो जाएगी.
मार्च 2015 में आनेवाले प्रॉफिट से हमें पेमेंट कैसे मिलेगा?
आपको BOBL डेबिट कार्ड के लिए आवेदन करना होगा या, या फिर आपके बैंक अकाउंट में पेमेंट आएगा. पेमेंट हर महीने की 15 तारीख के आस-पास आएगा, जो पिछले महीने के प्रॉफिट पर आधारित होगा.
सारे फ्री बेनेफिट्स का भुगतान कौन कर रहा है?
हमें ख़ुशी है, कि हम अपनी सफलता आपके साथ बाँट रहे हैं! अन्य कंपनियों की तरह ही, हम भी विज्ञापन दिखाकर एवं इ-कॉमर्स के माध्यम से कमाते हैं. पर मार्केटिंग पर खर्च न करके हम अपने मेम्बरों पर फ्री बेनेफिट्स के रूप में खर्चा करते हैं. हमारे मेम्बरों द्वारा बनी खास “आईडिया टीमों” द्वारा दिए गए विचारों व् सुझावों के माध्यम से फायदेमंद ऑनलाइन प्रोजेक्ट्स में लगी WeShareSuccess की स्थापना हुई है. WeShareSuccess अपना पूर्व-निर्धारित प्रोजेक्ट 1 मार्च 2015 को ला रहा है, वो है, BOBL.US
हमारे आंकड़े कितने सुरक्षित हैं?
हम आपके आंकड़े किसी अन्य को नहीं देते हैं. जब आप हमारे सर्च इंजिन को इस्तेमाल करते हैं, आपके किसी आंकड़े को नहीं लिया जाता. इस बात की पूरी गारंटी है, कि आप ही हो, जो यह सुनिश्चित करते हो कि आपको क्या साझा करना है?
WeShareSuccess का कस्टमर सपोर्ट कहाँ है?
सपोर्ट बटन, रजिस्ट्रेशन पेज के मैन्यू में नीचे और लॉग इन करने के बाद लैंडिंग पेज में दिया गया है. इस पर क्लिक करने पर आप उस पेज पर पहुंचोगे, जिस पर सभी देशों के कंट्री मैनेजर [अगर उस कंट्री का मैनेजर है तो] की जानकारी पाओगे. अगर किसी मेंबर को सपोर्ट की ज़रूरत है तो सपोर्ट बटन का इस्तेमाल करें जो उन्हें उस देश के सपोर्ट प्रतिनिधि तक ले जायेगा. त्वरित जवाब के लिए, सभी मेम्बर्स को यह सलाह दी जाती है, कि सबसे पहले वो FAQs चैक कर लें और/या चैट रूम में जाएँ, और/या वाज्ज़ब में सपोर्ट क्लब में जाएँ   
WeShareSuccess का कंट्री मैनेजर बनने के लिए क्या शर्तें[रिक्वायरमेंट्स] हैं, और कैसे आवेदन करना है?
यदि आपके देश की यह पोजीशन भरी नहीं है, तो आप अपना CV सपोर्ट के माध्यम से भेज सकते हैं, यह पार्ट-टाइम पोजीशन है. आपको अपने देश की सपोर्ट सम्बंधित पूछताछ को मैनेज करना होगा. आपको अपने देश की भाषा में, सम्बंधित प्रक्रियाओं एवं दस्तावेजों आदि का अनुवाद भी करना होगा
WeShareSuccess एवं BOBL को जिम्मेदारी के साथ कैसे प्रमोट करें?
हमेशा आधिकारिक रूप [ऑफिसियल] से दिए हुए बैनर्स, इ-मेल आमंत्रण, विडिओ, रेफरल लिंक ही इस्तेमाल करें. यह देखें कि आधिकारिक प्रमोशन के लिए दिए हुए मैटेरियल का अनुवाद उक्त कंट्री मैनेजर द्वारा अप्रूव किया हुआ हो. WSS एवं इसके प्रोजेक्ट्स की मार्केटिंग केवल WeShareSuccess की ही है.
WeShareSuccess एवं BOBL को प्रमोट करने के लिए क्या ऐसा है, जो नहीं करना है?
अगर WSS एवं इसके प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करने के लिए SPAMMING की गयी तो ZERO TOLERENE POLICY है [कोई सुनवाई नहीं]. बिना कोई सूचना दिए ऐसे अकाउंट तुरंत रद्द कर दिए जायेंगे.
और क्या ऐसे कारण और हैं, जिनसे मेरा अकाउंट रद्द हो सकता है?
WeShareSuccess साईट या इसके किसी भी प्रोजेक्ट की साईट पर या आक्रामक, कामोद्दीपक/नग्नता वाले, अनुचित चित्र लगाने, लिखने, पोस्ट करने पर उस मेंबर का अकाउंट तुरंत रद्द हो जायेगा, साथ ही, ZERO TOLERENE POLICY [कोई सुनवाई नहीं] के तहत अर्थ-दंड के रूप में सभी शेयर जब्त कर दिए जायेंगे, और सम्बंधित सभी अधिकार समाप्त हो जायेंगे.

No comments:

Post a Comment